विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान आर्मी चीफ का पुतला दहन किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोषों की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने रामगढ़ के सुभाष चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान आर्मी चीफ
.
आतंकियों ने धर्म की पहचान कर निहत्थे लोगों की हत्या की
विश्व हिंदू परिषद के नेता छोटू वर्मा, गौतम महतो और राजेश ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शह दे रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म की पहचान कर निहत्थे लोगों की हत्या की है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
आतंकियों को कड़ी सजा दी जाए
नेताओं ने कहा कि पहलगाम देश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। लोग अपने परिवार के साथ घूमने गए थे, लेकिन आतंकवादियों ने पर्यटकों को भी निशाना बनाया। विहिप नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि आतंकियों को कड़ी सजा दी जाए और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए।