कुंदन पाल | ललितपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जखौरा थाना क्षेत्र में खेडर नदी के पुल पर एक बाइक अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे पानी में जा गिरी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी को मृतक के साले ने नदी में कूदकर बचा लिया।
नन्दनवारा गांव के निवासी नन्दलाल अपनी पत्नी लक्ष्मी (38) और बेटी काजल (15) के साथ जखौरा में एक समारोह से लौट रहे थे। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे जखौर-बांसी मार्ग पर खेडर नदी के पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। पीछे आ रहे नन्दलाल के साले रिंकू ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर अपनी बहन और भांजी को बचा लिया। अंधेरे के कारण वह नन्दलाल को नहीं खोज सके।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नन्दलाल के शव को नदी से निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सीओ सिटी अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है।