दीवार तोड़कर अंदर घुसी फायर ब्रिगेड।
जलालाबाद में आज पनसप के गोदाम के साथ गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया l मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को गोदाम की दीवार तोड़कर खेतों जाना पड़ा l घटना फाजि
.
स्थानीय इंचार्ज सुरेंदर कालड़ा ने बताया कि गोदाम के साथ गेहूं के खेतों में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे l हालांकि गोदाम में मौजूद मजदूरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा होने के चलते काबू नहीं पाया जा सका l
गोदान में रखे थे 3 लाख गेहूं के बैग मौके पर फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया गया तो पहुंचे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया l गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ l गोदाम में करीब 3 लाख गेहूं के बैग पड़े थे l
उधर फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी ने कहा कि किसी किसान द्वारा खेत में गेहूं के नाड़ को आग लगा दी गई, जिससे आग फैलती हुई पास में अनाज के गोदाम तक पहुंच गई l इससे पहले कि गोदाम में पड़े अनाज तक आग पहुंचती l गोदाम की दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को खेतों में आग पर काबू पा लिया गया l उन्होंने इलाके के किसानों को गेहूं के नाड़ को आग न लगाने की अपील की l