Homeराज्य-शहरजल संकट से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया: डिंडोरी में...

जल संकट से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया: डिंडोरी में 700 की आबादी परेशान; 3 साल से अधूरी नल-जल योजना – Dindori News


डिंडोरी के समनापुर जनपद पंचायत के क्विटी गांव में बुधवार को जल संकट के खिलाफ ग्रामीणों ने समनापुर-डिंडोरी हाईवे पर बर्तन रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पीएचई विभाग

.

ग्रामीणों ने समनापुर-डिंडोरी हाईवे पर बर्तन रखकर प्रदर्शन किया।

नल-जल योजना आज भी अधूरी पड़ी

गांव की सरपंच मनती बाई के अनुसार, करीब 700 की आबादी वाले इस गांव में साल 2021-22 में शुरू की गई नल-जल योजना आज तक अधूरी पड़ी है। हैंडपंप का जलस्तर भी निरंतर गिर रहा है, जिससे ग्रामीण गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं।

पीएचई विभाग के एसडीओ प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि गांव में करीब 200 कनेक्शन दिए गए हैं। कुछ दिन पहले मोटर खराब हो गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के बाकी हिस्से को जल निगम से जोड़ा जाएगा। फिलहाल नई मोटर लगाने के बाद पानी की आपूर्ति सुचारू हो गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version