हरदा जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि जिले में गेहूं का रकबा पिछले वर्ष के 106679 हेक्टेयर से घटकर इस वर्ष 79460 हेक्टेयर रह गया है। वहीं, मक्क
.
पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 6812 किसानों से समर्थन मूल्य पर 65800 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिसके लिए किसानों को 149.69 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। रबी उपार्जन की तैयारियों के तहत, एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेश दुबे ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।
कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी के सचिव को दिए निर्देश
कलेक्टर सिंह ने किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कृषि उपज मंडी के सचिव को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें मंडी परिसर में स्थित कृषक विश्रामगृह की व्यवस्थाओं में सुधार, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, और किसानों के लिए उचित मूल्य पर भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल हैं।
बैठक में कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम और कृषि उपज मंडी के अधिकारी उपस्थित थे।