जशपुर में गौ-तस्करी और गौहत्या के दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने गौ-तस्करी और गौहत्या के दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
.
कुनकुरी और नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई का विवरण एसएसपी शशि मोहन सिंह ने दिया। 29 अप्रैल को चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। एक सफेद टाटा सूमो (JH08A8766) में कुछ लोग 4 गौवंशों को कांसाबेल से कुनकुरी की ओर ले जा रहे थे।
पुलिस ने बंदरचूआ के पास वाहन चेकिंग शुरू की। तेज रफ्तार में आ रही सूमो को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने गाड़ी भगा ली। दोकड़ा और कुनकुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से पीछा किया। आरोपी ग्राम डुगडुगिया के पास वाहन छोड़कर भाग गए।
जशपुर में गाड़ी से 4 गौवंश बरामद
गाड़ी से 4 गौवंश बरामद किए गए। पशु चिकित्सक की देखरेख में उन्हें मुक्त कराया गया। टाटा सूमो को जब्त कर लिया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। ग्राम टुकुपानी निवासी राजेश्वर राम की गाय 28 अप्रैल को लापता हो गई। गांव के पास जंगल में खून के धब्बे, गाय की चमड़ी और सिर मिले। पुलिस जांच में यह गौहत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है।