Homeपंजाबकपूरथला में गांव स्तर पर 3 मई से आंदोलन शुरू: डिफेंस...

कपूरथला में गांव स्तर पर 3 मई से आंदोलन शुरू: डिफेंस कमेटी सदस्य लेंगे नशामुक्ति का संकल्प, सकारात्मक मिल रहे परिणाम – Kapurthala News


कपूरथला में अभियान को लेकर बैठक करते हुए डीसी और एसएसपी।

पंजाब के कपूरथला में नशे की रोकथाम के लिए एक नया अभियान शुरू होने जा रहा है। नशा मुक्ति मोर्चा 3 मई से जिले में गांव स्तर पर आंदोलन की शुरुआत करेगा। नशा मुक्ति मोर्चा के दोआबा जोन के इंचार्ज नयन छाबड़ा ने डीसी अमित कुमार पंचाल और एसएसपी गौरव तूरा के

.

रोजाना 12 गांव में जाएगी टीमें

मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में गांवों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विलेज डिफेंस कमेटियों और वार्ड डिफेंस कमेटियों के करीब 2 हजार सदस्य नशे के खिलाफ संकल्प लेंगे। सरपंच, पंच और काउंसलर भी अभियान का हिस्सा बनेंगे। इससे नशा विरोधी आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। रोजाना 10 से 12 गांवों में जागरूकता टीमें जाएगी।

बैठक करते डीसी और एसएसपी व अन्य अधिकारी।

इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी

ये टीमें लोगों को नशे के नुकसान के बारे में बताएगी। नशा छोड़ने वालों के इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी। डीसी और एसएसपी ने बताया कि जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। कार्यक्रम में नशा मुक्ति मोर्चा के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप थिंद, जिला योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ललित सकलानी, सभी एसडीएम और डीएसपी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version