ग्वालियर और चंबल संभाग में जानवरों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में जहां डॉग बाइट के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। वहीं अब बंदरों ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। उपनगर ग्वालियर के बिरला नगर में एक कोचिंग में बंदर घुस गया, जिसने यहां पढ़ने वाले
.
बहन पर बंदर ने किया हमला, भाई ने बैग मारकर बचाई जान, खुद हुआ जख्मी
उपनगर ग्वालियर के हजीरा स्थित लाइन नंबर 3 में रहने वाला आयुष शर्मा कक्षा 6 में पढ़ता है। वह अपनी बहन के साथ पास ही एक कोचिंग में पढ़ने जाता है। आयुष अपनी बहन के साथ कोचिंग में पढ़ रहा था तभी एक बंदर कोचिंग में घुस आया।
बंदर उसकी बहन पर झपट्टा मारने वाला था कि तभी आयुष ने बंदर की ओर अपना बैग फैंक दिया। इसके बाद बंदर ने बहन को छोड़ आयुष पर हमला बोल दिया। बंदर ने आयुष के हाथ में काट लिया। घायल आयुष को पीएसएम विभाग में एंटी रैबीज के इंजेक्शन के साथ घाव पर विशेष इंजेक्शन भी लगाया गया।
घर के पास मां पर किया हमला, बचाने आया बेटा भी हुआ घायल
भिंड जिले के सुकरमा गांव में रहने वाली 50 वर्षीय सर्वे देवी तड़के घर के पास बंधे मवेशियों को चारा देने जा रही थीं। तभी सियार ने उन पर हमला बोल दिया। महिला के मुंह के साथ पूरे शरीर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सियार ने काट लिया। मां की चीख सुनकर 25 वर्षीय बेटा योगेश शर्मा भी वहां पहुंच गया।
वह सियार को भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान खूखार सियार ने उस पर भी हमला बोल दिया। इसी बीच दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी आ गए। तब तक सियार भाग गया। घायल मां-बेटे को भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।
डॉग बाइट: 85 लोगों ने लगवाए इंजेक्शन
जेएएच के पीएसएम विभाग में डॉग बाइट के मरीज भी निरंतर बढ़ रहे हैं। बुधवार को 85 मरीजों को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। इनमें से कुछ के पहला, कुछ के दूसरा इंजेक्शन लगा।