गिरफ्तार अपराधियों में सुजेन्द्र राय (30), निर्मल राय (28) और विकास मंडारी (24) शामिल हैं।
जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के तलबेरिया जंगल से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
.
गिरफ्तार अपराधियों में सुजेन्द्र राय (30), निर्मल राय (28) और विकास मंडारी (24) शामिल हैं। तीनों करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है।
गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेच देते थे
अपराधी ‘इजी माय डील’ एप के जरिए लोगों को ठगते थे। वे फोनपे में एक हजार रुपए के कैशबैक का झांसा देते थे। ग्राहक के स्वीकार करने पर पैसा एप में आ जाता था। इस पैसे से वे गिफ्ट कार्ड खरीदकर कमीशन पर बेच देते थे। साथ ही एपीके फाइल भेजकर भी ठगी करते थे।
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही
इनका कार्यक्षेत्र बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में था। गिरफ्तार अपराधी विकास भंडारी पहले भी करमाटांड़ थाना कांड संख्या 37/17 में आरोपित रह चुका है। मामला जामताड़ा साइबर अपराध थाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।