Homeपंजाबजालंधर में अकाली नेता मन्नन के खिलाफ प्रदर्शन: सिख तालमेल कमेटी...

जालंधर में अकाली नेता मन्नन के खिलाफ प्रदर्शन: सिख तालमेल कमेटी ने घर के पास लगाया धरना, जत्थेदार को हटाने वाले कमेटी के मेंबर हैं – Jalandhar News


सिख तालमेल कमेटी के धरने से नाराज अकाली नेता मन्नन के समर्थक पुलिस के साथ बहस करते हुए।

पंजाब में जत्थेदारों को उनके पद से बिना किसी के शामिल हुए हटाए जाने से नाराज सिख तालमेल कमेटी ने आज जालंधर में प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन जत्थेदार को हटाने वाली कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मन्नन के घर के बाहर किया गया। मगर सिख तालमेल कमेटी के

.

मन्नन के घर के बाहर जा रहे कमेटी मेंबर को पुलिस ने रोका

बता दें कि ये सारा घटनाक्रम पंजाब के जालंधर में अमन नगर स्थित मन्नन के घर के बाहर हुआ। सुबह करीब 11 बजे सिख तालमेल कमेटी 10 वर्कर दरियां लेकर मन्नन के घर के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के दौरान पुलिस ने किसी तरह सिख तालमेल कमेटी के मेंबर को बैरिकेडिंग कर रोक लिया। जिसके बाद सिख तालमेल कमेटी ने घर के पास एक चौरस्ते पर ही दरियां बिछा ली और पाठ शुरू कर दिया।

सिख तालमेल कमेटी द्वारा दरियां बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था।

मन्नन के भारी मात्रा में समर्थकों मौके पर हुए इकट्ठा

मिली जानकारी के अनुसार जब सिख तालमेल कमेटी के दस के करीब मेंबर धरने पर बैठे तो मन्नन के समर्थक भी इकट्ठा होना शुरू हो गए। मन्नन की तरफ भारी मात्रा में समर्थक आ गए थे। जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। माहौल तनावपूर्ण होने के चलते मौके पर भारी फोर्स जालंधर सिटी पुलिस द्वारा तैनात की गई। करीब 70 से ज्यादा मुलाजिम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एसीपी ऋषभ भोला ने कहा- मौके पर किसी प्रकार से स्थिति को अनकंट्रोल नहीं होने दिए जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version