जींद में पहुंचने वाली साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर बातचीत करते डीसी, एडीसी व एएसपी।
हरियाणा में नशे के खिलाफ निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा आज कैथल जिले से जींद जिले में प्रवेश कर जाएगी। नरवाना से होते हुए यह साइकिल यात्रा जींद पहुंचेगी। इसके बाद कल सुबह सीएम नायब सिंह सैनी परशुराम चौक के पास बनी सैनी धर्मशाला से साइक्लोथॉन यात्रा
.
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नरवाना उपमंडल में साइक्लोथॉन यात्रा प्रवेश करेगी। इस यात्रा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। साइक्लोथॉन यात्रा का जिला में पहुंचने पर जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया जाएगा।
ग्राम पंचायतें, जिला पार्षद, संस्थाएं होंगी शामिल
24 अप्रैल को जींद के परशुराम चौक से इस साइक्लोथान यात्रा को सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और युवाओं को ड्रग फ्री हरियाणा बनाने का संदेश भी देंगे। डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा करके आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायतों, जिला पार्षदों, ब्लाक समिति मैम्बरों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम में जोड़ना सुनिश्चित करें।
जींद में साइक्लोथॉन यात्रा पहुंचने को लेकर बैठक में दिशा निर्देश देते डीसी मोहम्मद इमरान रजा।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे यात्रा में शामिल
उन्होंने कहा कि यह साइक्लोथान यात्रा एक प्रशासनिक कार्य नहीं है बल्कि यह एक समाज सेवा का कार्य है, इस यात्रा का संदेश घर-घर में पहुंचाएं ताकि नशा से ग्रस्त युवाओं को नशे से छुटाकारा मिल सके। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का जीवन तो बर्बाद होता ही है और साथ में उसका परिवार भी बर्बादी की और चला जाता है।
उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस यात्रा में देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेताओं को भी शामिल करें और अधिक से अधिक खिलाड़ी इस यात्रा में शामिल हों।
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी युवाओं को इस साइक्लोथान यात्रा में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के संचालकों को निर्देश दें ताकि युवाओं में ड्रग फ्री हरियाणा का अच्छा संदेश मिल सके। सीएम द्वारा जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल वितरित की जाएंगी।