सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के जींद में आधी रात को एक युवती घर से लापता हो गई। जाते समय वह अपने साथ घर में रखी 3 लाख रुपए की नकदी और करीब 3 तौने सोना भी ले गई। सफीदों शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 23 मार्च की रात को परिवार के लोग सो रहे थे, तभी रात 11 बजे के करीब उसकी बहन उठी और बिना किसी को बताए घर से निकल गई। जाते समय वह घर में रखे 3 लाख रुपए कैश और तीन तौले सोना ले गई।
दो दिन तक तलाशते रहे परिजन, नहीं मिली
सुबह छह बजे जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उसकी बहन गायब मिली। उन्होंने अपने स्तर पर दो दिन तक उसकी बहन को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। सफीदों शहर थाना पुलिस ने गुमशुदगी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बस में बैठी युवती के पर्स से 15 हजार रुपए, सोने की चेन चोरी वहीं दूसरी तरफ सफीदों क्षेत्र में ही बस में बैठी एक युवती के पर्स से 15 हजार रुपए चोरी हो गए। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह सफीदों से भंभेवा वाली प्राइवेट बस में बैठी थी। वहीं से तीन-चार लड़के भी बस में चढ़े थे, जो बीच रास्ते उतर गए।
जब वह टिकट ले रही थी तो आरोपियों ने उसके पर्स से 15 हजार रुपए कैश और सोने की चेन चोरी कर ली। कुछ दूर जाकर उन्होंने पर्स चेक किया तो कैश और चेन चोरी मिली। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।