Homeस्पोर्ट्सकप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के...

कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं थी अपने शतक की परवाह, जीत के बाद साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा – India TV Hindi


Image Source : PTI
श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोयनिस

IPL 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, अय्यर शतक से महज 3 रन दूर रह गए, लेकिन उन्होंने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम की जीत को प्राथमिकता दी। पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में तूफानी अंदाज में चौकों की झड़ी लगा दी, जिससे अय्यर को दोबारा स्ट्राइक नहीं मिल सकी और वे 97 रनों पर नाबाद रह गए। अब शशांक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अय्यर ने ही उन्हें बिना किसी दबाव के बड़े शॉट खेलने को कहा था।

शशांक ने जीत के बाद कहा कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही उन्हें उनके शतक की परवाह के बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी। 20वें ओवर के आगाज से पहले अय्यर 97 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इसके बाद शशांक ने आखिरी ओवर में पांच चौके जड़ दिए, जिसके कारण अय्यर को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला और शतक से 3 रन दूर रह गए।

T20 में शतक आसान नहीं

शशांक ने बताया कि उन्होंने पहला चौका लगाने के बाद स्कोरबोर्ड देखा तो श्रेयस 97 रन पर थे। लेकिन कप्तान मेरे पास आए और बोले – ‘शशांक, मेरे शतक की चिंता मत करो, बस अटैक करते रहो।’ यह सुनकर उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया। शशांक ने आगे कहा कि T20 में, खासकर IPL में, शतक बनाना आसान नहीं होता। लेकिन श्रेयस ने जो कहा, उसके लिए बड़ा दिल और साहस चाहिए। उन्होंने उनसे कहा कि हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश करो। यह टीम गेम है, लेकिन फिर भी ऐसे हालात में निस्वार्थ होकर खेलना आसान नहीं। श्रेयस शुरू से ही ऐसे ही हैं, वह उन्हें 10-15 सालों से जानते हैं और वह बिल्कुल नहीं बदले हैं।

पंजाब किंग्स की दूसरे मैच में LSG से भिड़ंत

श्रेयस अय्यर का यह रवैया पंजाब किंग्स की टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। उनकी कप्तानी में टीम ने IPL 2025 की शानदार शुरुआत की है और टीम इस शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। पंजाब अपने दूसरे मुकाबले में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिडे़गी। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version