Homeहरियाणाजींद में प्री बोर्ड एग्जाम आज से: 28 जनवरी तक चलेंगे,...

जींद में प्री बोर्ड एग्जाम आज से: 28 जनवरी तक चलेंगे, 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी देंगे परीक्षा, साढ़े 9 बजे शुरू – Jind News


आज से सभी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं से पहले (राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोडक़र) राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। यह एग्जाम 28 जनवरी तक चलेंगे। इसके लिए एस

.

प्रश्न पत्रों की छपवाई के लिए जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की छात्र संख्या एमआईएस पोर्टल के अनुसार पांच रुपए प्रति प्रश्न पत्र राशि जारी की गई है। जिले से राजकीय स्कूलों के लगभग 16 हजार विद्यार्थी 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे।

ऐसे में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ संबंधित विद्यालय मुखियाओं (राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोडक़र) को निर्देशित करें कि वे प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 से 28 जनवरी तक सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।

साथ ही ओएमआर शीट का प्रिंट करवाकर विद्यार्थियों का अभ्यास भी करवाएं। प्री बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद 15 फरवरी तक यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट विभाग की ई मेल पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी ने कहा कि प्री बोर्ड को लेकर निदेशालय द्वारा पत्र जारी किया गया था। आज से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्री बोर्ड का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा से पहले परीक्षाओं की तैयारी करवाना है ताकि विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं उन कमियों को दूर किया जा सके।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया पत्र

ये रहेगी दसवीं कक्षा की डेटशीट तारीख परीक्षा का नाम 20 जनवरी -मैथ 21 जनवरी -सोशल साइंस 22 जनवरी -संस्कृत/फिजिकल एजुकेशन/होम साइंस/ब्यूटी एंड वेलनेस/आईटी/कंप्यूटर साइंस 23 जनवरी -इंग्लिश 24 जनवरी -हिंदी 25 जनवरी -साइंस 28 जनवरी -अन्य विषय

12वीं की परीक्षा का ये रहेगा शेड्यूल

तारीख -परीक्षा का नाम

20 जनवरी – कैमिस्ट्री/ ज्योग्राफी/सोशयोलॉजी

21 जनवरी – इंग्लिश

22 जनवरी -मैथ/बयो/पोल साइंस/पब्लिक एडमिन.

23 जनवरी -हिस्ट्री/फिजिक्स/अकाउंट

24 जनवरी -इकोनोमिक्स

25 जनवरी -हिदी

28 जनवरी -कंप्यूटर साइंस/फिजिकल एजुकेशन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version