Homeबिहारजीजा ने साले की पीट-पीटकर की हत्या: शादी में तय हुए...

जीजा ने साले की पीट-पीटकर की हत्या: शादी में तय हुए पैसों को लेकर हुआ था विवाद, इलाज के दौरान गई जान – Jehanabad News



जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के नदियावा गांव में जीजा ने साले की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गया जिले के बेलागंज गांव निवासी मुखिया लठौर के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुखिया राठौत अपने बेटे की शादी

.

जहां शादी को लेकर दहेज में 40 हजार रुपया तिलक के तौर पर तय था। जिसमें मुखिया राठौत की तरफ से 25 हजार दे भी दिए गए थे। इसके बाद उसके बहनोई की तरफ से शादी से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद पैसे लौटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट हो गई।

घर लौटने के दौरान गाड़ी से उतारकर पीटा

जिसे लेकर 25 अगस्त को नदियावां गांव में दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर पंचायती बुलाई गई थी। जहां पंचायती के दौरान दोनों में बात नहीं बनी। जिसके बाद मुखिया राठौत अपने घर वापस लौट रहा था। तभी दरधा पुल के पास उसके बहनोई और परिजनों ने गाड़ी से उतार कर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।

दहेज को लेकर हुआ था विवाद

मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी मृतक के बहनोई के घर में ही तय हुई थी। हम लोग के समाज में रिश्ते में ही शादी-विवाह की परंपरा रहती है। दहेज को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।

इलाज के दौरान हुई मौत

काको थाना एएसआई ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें एक शख्स घायल हो गया था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version