खरगोन के एसपी धर्मराज मीणा ने जीसी रावत को भीकनगांव का नया टीआई बनाया है। सांईखेड़ा में बुधवार को अवैध शराब और पटाखा कार्रवाई के दौरान हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई थी। इस मामले में एसपी ने भीकनगांव थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर के साथ
.
जीसी रावत ने गुरुवार को दोपहर 3 बजे चार्ज ले लिया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर बनाना उनकी प्राथमिकता है। हर वर्ग के साथ मिलकर काम करेंगे।
3 घंटे हाईवे पर हुआ था चक्काजाम
बुधवार को अवैध शराब और पटाखों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद घबराहट के कारण भीकनगांव अस्पताल में सतीश कोलटे की मौत हो गई थी। उसके बाद गुस्साए परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खंडवा-बड़ोदरा हाइवे पर 3 घंटे चक्काजाम किया था। मामले को एसडीएम आकांक्षा अग्रवाल, एएसपी एमएस बारिया सहित बल ने स्थिति संभाली। इस मामले में एसपी मीणा ने टीआई ठाकुर के अलावा एएसआई नरेशसिंह कुशवाह, आरक्षक अनिल कुशवाहा और सैनिक ईश्वर को लाइनअटैच किया था।