अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने भारतीय सेना के लिए विशेष दुआ मांगी। यह दुआ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के समर्थन में की गई।
नमाजियों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक स्वर में निर्दोष लोगों पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंकवाद की बात नहीं करता। यह शांतिप्रिय लोगों का धर्म है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता।