Homeहरियाणाझज्जर में कबाड़ गोदाम में लगी आग: हजारों रूपए का सामान...

झज्जर में कबाड़ गोदाम में लगी आग: हजारों रूपए का सामान जला, 1 घंटा देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड; लोग बोले-संघीय ट्रेनिंग आई काम – Jhajjar News


झज्जर में कबाड़ गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में लगे लोग।

झज्जर शहर में अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आगजनी से मालिक को हजारों रूपए का नुकसान हुआ है। होली पर्व के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी एक घंटा देरी से पहुंची। तब तक आस पास के लोगों ने आगजनी के पास पड़े आधे से अधिक कबाड़ को दूर हटा दि

.

शहर में बुद्धो माता मंदिर के सामने एक कबाड़ का गोदाम बना हुआ है। जिसमें आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। त्योहार के कारण गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी थी। जिसके कारण गोदाम बंद था। वहां आस पास के लोगों ने फायर विभाग को कॉल किया। लोगों का कहना है कि फायर विभाग में फोन आधा घंटा बाद उठाया गया।

गोदाम में लगी आग को बुझाने में जुटे लोग।

धुआं उठता देख भागे लोग

जानकारी अनुसार, प्रसाद गिरी मंदिर में समारोह में काम करने वाले भक्तों ने धुआं उठता देख उसकी तरफ भागे। वहां जाकर देखा तो गोदाम में आग लगी हुई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि गोदाम मालिक को आग लगने के कारण हजारों रूपए का नुकसान हुआ है।

संघीय ट्रेनिंग आई काम

स्थानीय निवासी महेंद्र बंसल जो कि बाबा प्रसाद गिरी मंदिर में सेवा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई थी। जिसको बुझाने में संघीय मॉकड्रील में दी गई आग पर काबू पाने की ट्रेनिंग काम आई है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के समय सिखाई गई सामान को दूर हटाने की बात ध्यान आ गई और 70 परसेंट कबाड़ को बचाने में कामयाब हो पाए।

गाेदाम मालकिन सुनील को भी आग लगने की सूचना देरी से मिली। वह मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version