Homeहरियाणाझज्जर में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी: साइबर फ्रॉड...

झज्जर में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी: साइबर फ्रॉड के जाल में फंस रहे लोग, 4 लोगों को 8 लाख की चपत – Jhajjar News



झज्जर में साइबर ठगों ने 8 लाख से भी ज्यादा की रकम का लोगों को चूना लगा दिया। लोग ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में टास्क पूरा करते करते व्यक्ति ने अलग अलग खातों में करीब साढ़े 5 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। दूसरे मामले मे

.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित खेड़ी खुम्मार गांव के राहुल ने बताया कि इंस्टीटूसल ट्रैडिंग अकाउंट के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है। उसने बताया कि व्हॉटसअप कॉल के जरिए ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने करीब साढ़े पांच लाख रूपए ठग लिए। वहीं दूसरे मामले में टेलीग्राम लिंक के जरिए टास्क पूरा कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बहादुरगढ़ निवासी अर्जुन को करीब डेढ़ लाख का चूना साइबर ठगों ने लगा दिया। व्हाट्सअप के जरिए अर्जुन के पास टास्क पूरा कर पैसे कमाने का ऑफर आया और टास्क पूरा करने के चक्कर में 1 लाख 38 हजार रूपए की ठगों ने चपत लगा दी।

तीसरे मामले में रिटायर्ड फौजी के खाते से बिना किसी कॉल के रात के दो बजे उसके दो खातों से करीब 80 हजार रूपए कट गए। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं एक अन्य व्यक्ति क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के चलते साइबर ठगों को 47 हजार रूपए गंवा बैठा। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास क्रेडिट कार्ड का कोई भी प्रयोग नहीं था इसलिए उसे बंद करवाने के लिए मेंने टॉल फ्री पर कॉल किया तो उसके पास कॉल आया और कार्ड बंद करने के नाम पर हजारों रूपए लूट लिए। पुलिस ने चारों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version