Homeहरियाणाहरियाणा में आज 12वीं व डीएलएड की परीक्षा: 13,114 विद्यार्थी देंगे...

हरियाणा में आज 12वीं व डीएलएड की परीक्षा: 13,114 विद्यार्थी देंगे एगजाम; समाज शास्त्र व उद्यमशीलता का पेपर, 490 नकलची पकड़े गए, नकल के खिलाफ कार्रवाई – Sonipat News


भिवानी में एक सैंटर पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) और डीएलएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कुल 13,114 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में समाज शास्त्र और उद्यमशीलता विषय के पेपर होंगे। वहीं, राज्य में अब तक हुई

.

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सोमवार को आयोजित 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान परीक्षा में 9 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते 1 केंद्र अधीक्षक और 15 पर्यवेक्षकों को रिलीव कर दिया गया।

ड्यूटी में कोताही पर 66 पर्यवेक्षक रिलीव

अब तक की परीक्षाओं के दौरान 66 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक और 2 केंद्र अधीक्षक को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण रिलीव कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा सख्ती के बावजूद नकल करने वाले परीक्षार्थी लगातार पकड़े जा रहे हैं, जिससे प्रशासन की चुनौतियां बढ़ रही हैं।

सोनीपत के खेडी गुज्जर गांव के सरकारी स्कूल में बोर्ड की टीम कार्रवाई करती हुई

10वीं की परीक्षा 19 मार्च और 12वीं की 29 मार्च तक

हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंत में शुरू हुई थीं। 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम परीक्षा 19 मार्च को होगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं और अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।

5.16 लाख विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त स्कूल ) परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 5,16,787 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें रेगुलर श्रेणी में 4,75,620 और डिस्टेंस श्रेणी में 41,167 परीक्षार्थी हैं। कुल परीक्षार्थियों में 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं।

शैक्षणिक परीक्षा में 10वीं कक्षा के 2,77,460 और 12वीं कक्षा के 1,98,160 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं, मुक्त स्कूल परीक्षा में 10वीं के 15,935 और 12वीं के 25,232 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और कड़े नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके बावजूद नकल करने वालों पर लगाम लगाना अब भी एक चुनौती बनी हुई है।

बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने नकल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है

सोनीपत को लेकर कडे निर्देश

सोमवार को सोनीपत के खेडी गुज्जर गांव के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में एग्जाम सैंटर के स्कूल के लैब अटेंडेंट को मौके पर दबोच लिया गया, जो परीक्षा केंद्र में नकल पहुंचाने में शामिल था। दूध की थैलियों के जरिए अंदर नकल भेजी जा रही थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया। साथ ही इको गाड़ी में बैठकर नकल तैयार कर रहे लोगों को भी मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई के बाद परीक्षा केंद्र के मुख्य अधीक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कडे निर्देश जारी करते कहा है कि नकल कराने वाले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई

बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सोमवार को उड़नदस्ते ने गन्नौर के गांव खेड़ी गुज्जर स्थित परीक्षा केंद्र पर छापा मारा। यहां लैब अटेंडेंट के जरिए परीक्षार्थियों तक नकल पहुंचाई जा रही थी। खास बात यह थी कि नकल पहुंचाने के लिए दूध की थैलियों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे किसी को शक न हो।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को परीक्षा केंद्र के अंदर से नकल सामग्री भी मिली, जिसे लैब अटेंडेंट द्वारा अंदर पहुंचाया गया था। इस पूरे खेल में रिंकू नामक एक आरोपी का फर्जी पहचान पत्र भी बनाया गया था, जिससे वह परीक्षा केंद्र में अनाधिकृत रूप से ड्यूटी दे रहा था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version