Homeहरियाणाझज्जर में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत: मोटरसाइकिल के सामने...

झज्जर में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत: मोटरसाइकिल के सामने बेसहारा पशु आया; रोड पर गिरने से लगी गंभीर चोट – Jhajjar News



अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई करते हुए पुलिस।

हरियाणा के झज्जर में बेसहारा पशुओं के कारण हर रोज सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक मामला झज्जर-सोनीपत रोड पर जोंधी गांव के पास हुआ है। युवक की मोटरसाइकिल के सामने अचानक पशु आ गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई है

.

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 31 वर्षीय विश्वास उर्फ छोटू निवासी सीताराम गेट झज्जर शहर के रूप में की गई है l वह अविवाहित था और खेती-बाड़ी का काम करता था l पैतृक गांव जोंधी से झज्जर शहर में आ रहा था। जब वह झज्जर- सांपला रोड स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल के सामने बेसहारा पशु आ गया। वह सड़क पर गिर गया और हादसे में लगी गहरी चोटे होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

झज्जर सिटी थाने के जांच अधिकारी एचसी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर सोनीपत रोड पर मोटरसाइकिल के सामने अचानक पशु आने से सड़क हादसा हुआ है। इसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई विशाल के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version