Homeहरियाणाझज्जर में साइक्लोथन के लिए 7 हजार रजिस्ट्रेशन: नशा मुक्त हरियाणा...

झज्जर में साइक्लोथन के लिए 7 हजार रजिस्ट्रेशन: नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प के साथ 12 अप्रैल को जिले में पहुंचेगी साइकिल यात्रा – Jhajjar News



ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के अंतर्गत 12 अप्रैल को साइक्लोथन यात्रा झज्जर जिले में पहुंचेगी। जिसमें शामिल होने के लिए अब तक 7 हजार रजिस्ट्रेशन करवाए जा चुके हैं। यह यात्रा अलग अलग जिलों से होते हुए आ रही है। जिसका उद्देश्य प्रदेश को नशामुक्त बनाने का ह

.

झज्जर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना, समाज में नशा विरोधी चेतना का प्रसार करना और हर वर्ग को इस जन आंदोलन से जोड़ना है। उन्होंने जिले के नागरिकों से साइक्लोथन (साइकिल यात्रा) के लिए हरियाणा उदय पोर्टल माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान का हिस्सा बनने की आह्वान किया है।

यात्रा का हिस्सा बनने के लिए पोर्टल पर करें आवेदन

डीसी ने कहा कि यह सिर्फ एक साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि एक जन जागरूकता की लहर है। जो गांव-गांव, गली-गली में यह संदेश लेकर जाएगी कि “नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो” उन्होंने बताया कि साइक्लोथन में हिस्सा लेने के लिए https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

गुरुग्राम से चलकर झज्जर पहुंचेगी यात्रा

यह साइकिल यात्रा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम से चलकर झज्जर होते हुए रोहतक की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान रास्ते भर स्थानीय युवाओं, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, एनजीओ, खेल संगठनों, महिला मंडलों व ग्राम समितियों से आह्वान किया गया है कि वे ड्रग फ्री हरियाणा के इस अभियान में पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लें और प्रदेश व जिले को नशा मुक्त बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version