ट्रक पलटने से फैले आमों की रखवाली करती पुलिस
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम से भरा ट्रक पलट गया। इससे सड़क पर आम फैल गए। यहां आसपास के लोगों ने देखा तो वह आम लूटने दौड़ पड़े। लेकिन ट्रक के चालक और क्लीनर ने लोगों को ट्रक से दूर रखा। ट्रक फरीदाबाद जा रहा था।
.
घटना बुधवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। यहां राजस्थान परिवहन विभाग में रजिस्टर ट्रक RJ 11 GC 3654 हैदराबाद से चलकर हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। जैसे ही ट्रक रक्सा थाना क्षेत्र के डोंगरी पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो यहां अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें भरे आम सड़क पर फैल गए। यह देख आसपास के लोगों ने आम लूटने का प्रयास किया लेकिन ट्रक ड्राइवर बंटू सिंह उसके चचेरे भाई सौरभ सिंह ने लोगों को ट्रक से दूर किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद फैले आमों को एक तरफ कर ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू किए।
यातयात सुचारू
आम का ट्रक पलटने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस घटना के चलते यातयात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से ट्रक को सड़क के किनारे किया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।