झांसी में जल संस्थान 7000 घरों के नल कनेक्शन काटने जा रहा है। ये घर सालों से पानी ले रहे हैं, मगर बिल नहीं चुका रहे। इन पर 20 हजार रुपए से अधिक के बिल बकाया है। 450 बकायादार ऐसे हैं, जिन पर एक लाख या इससे अधिक का बकाया चल रहा है।
.
विभाग ने बड़े बकायादारों की सूची बनाई तो ये तथ्य निकलकर सामने आया। अब इनकी पेयजल आपूर्ति ठप की जाएगी। यहीं नहीं, कनेक्शन काटने के बाद बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी। इससे बकायादारों में खलबली मच गई है।
60 हजार घरों को पानी
महानगर में लगभग 60 हजार उपभोक्ता जल संस्थान का कनेक्शन लेकर पानी पीते हैं, जबकि 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घर के पास से पाइप लाइन निकली है, जिनसे वॉटर टैक्स की वसूली की जाती है। लगभग 87 हजार उपभोक्ताओं में से 7 हजार उपभोक्ता तो जल संस्थान का पानी पी रहे हैं, लेकिन बिल नहीं भरते।
विभाग ने 20 हजार से अधिक के बकाएदारों की सूची बनाने के बाद वसूली प्रक्रिया तेज कर दी है। इसमें 450 से अधिक उपभोक्ताओं पर 1 लाख रुपए से भी अधिक का बकाया चला रहा है।
15 दिन का अल्टीमेटम दिया
जल संस्थान के महाप्रबंधक ने वसूलीकर्ताओं के साथ अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ताओं को भी मैदान में उतार दिया है। इन उपभोक्ताओं के फोन घनघनाकर तगादा किया जा रहा है, तो नोटिस देकर 15 दिन में पैसा जमा करने का अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है।
तय अवधि के बाद भी बकाया जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन कट करने का निर्णय लिया गया है। उधर, 1 लाख रुपए से अधिक के बकायादारों से वसूली की मॉनिटरिंग महाप्रबंधक द्वारा की जा रही है। इन बकायादारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। दर्ज कराए नंबर, एप पर मिलेंगी सूचनाएं
अगर आप जल संस्थान के उपभोक्ता हैं और विभाग के चक्कर नहीं काटना चाहते तो अपना मोबाइल फोन नंबर विभाग में दर्ज करा दें। विभाग ने अब वॉट्सऐप पर बिल संबंधी सूचनाएं भेजने की व्यवस्था कर दी है, तो वेबसाइट का लिंक और क्यूआर कोड भी वॉट्सऐप पर मिल सकेगा, जिससे घर बैठे ही बिल भी जमा किया जा सकता है।
महानगर के 87 हजार में से लगभग 39 हजार उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन नम्बर विभाग के पास उपलब्ध नहीं हैं। इन उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर बिल नहीं पहुंच पा रहे हैं। विभाग ने अब इन उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वह अपना मोबाइल फोन नम्बर विभाग में अपडेट करा दें, ताकि उनके वॉट्सऐप नम्बर पर बिल सम्बन्धी सूचनाएं भेजी जा सकें।
महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि बकायादार उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं। 15 दिन में पैसा जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के साथ ही आरसी जारी की जाएगी।