Homeबिजनेसटाटा मोटर्स का तीसरी-तिमाही में मुनाफा 22% घटकर ₹5,451 करोड़: रेवेन्यू...

टाटा मोटर्स का तीसरी-तिमाही में मुनाफा 22% घटकर ₹5,451 करोड़: रेवेन्यू 2.7% बढ़कर ₹11.36 लाख करोड़, कंपनी के शेयर में आज 3% की तेजी रही


मुंबई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5,451 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 22% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,025 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11.36 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 11.06 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। सालाना आधार पर यह 2.71% बढ़ा है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टाटा मोटर्स की टोटल इनकम 3% बढ़ी

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल इनकम सालाना आधार पर 3% बढ़कर 11.54 लाख करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 11.21 लाख करोड़ रुपए रही थी।

टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3% की तेजी रही

नतीजों से पहले टाटा मोटर्स का शेयर आज बुधवार (29 जनवरी) को 3.65% की तेजी के साथ 754.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 2.88% चढ़ा और 6 महीने में 32.85% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 10% गिरा है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.77 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

यहां, टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी 100 से ज्यादा सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, अगर जगुआर लैंड रोवर के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version