शहजादपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हरियाणा के अंबाला में नशा तस्करी के तीन मामलों में पुलिस ने 6 नशा तस्करों को काबू कर लिया है। इन तस्करों से 177 ग्राम 83 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई अलह-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत के अ
.
शहजादपुर से बरामद की 157 ग्राम हैरोइन
पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि सीआईएब शहजादपुर के सह उपनिरीक्षक अमन कुमार व पुलिस दल ने उप निरीक्षक जरनैल सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी साहिल निवासी गांव मघरपुरा थाना शहजादपुर व कर्ण उर्फ जीतू निवासी नारायणदास मौहल्ला जिला यमुनानगर को 157 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया।
अंबाला के सेक्टर 9 पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर
सेक्टर 9 पुलिस ने बरामद कि 14 ग्राम हैरोइन
थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज नशा तस्करी के मामले में सैक्टर-9 के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक उर्फ दीपा व कुन्नाल उर्फ कुन्नी निवासी इन्द्रा कालोनी नजदीक सुभाष पार्क अंबाला छावनी को 14 ग्राम 71 मिलिग्राम हैरोइन सहित काबू किया है। इसके अतिरिक्त थाना नग्गल में दर्ज नशा तस्करी के मामले में थाना नग्गल के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जगजीत उर्फ जग्गी निवासी नडियाली थाना नग्गल जिला अम्बाला व रणधीर निवासी गांव बुहावी थाना बबैन जिला कुरूक्षेत्र को 06 ग्राम 12 मिलिग्राम हैरोइन सहित काबू किया।