चुनाव के बाद पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा। सुबह 8 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 8 बजे तक चली। चुनाव के बाद पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें गु
.
28 कमेटी सदस्य के पदों के लिए 56 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। मतगणना के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुए कमेटी सदस्यों के साथ ही जीते हुए कुल 85 कमेटी सदस्यों की सूची जारी हुई। इस बार हुए चुनाव में 85 में से 9 कमेटी सदस्य नए हैं।
निर्विरोध चुने गए 40 पदाधिकारी
चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। चुनाव खत्म होने के बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू की गई। मतगणना के बाद चुनाव पदाधिकारी ने विजयी कमेटी मेंबरों के नाम की घोषणा की।
सभी ने मनाया जीत का जश्न
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार शाम को विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। कंपनी परिसर के बाहर और यूनियन कार्यालय में विजयी पदाधिकारियों के समर्थन में जश्न का माहौल देखने को मिला।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में जीत के बाद खुली जीप पर जाते अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह व उनके समर्थक।
गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह का हुआ स्वागत
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह का यूनियन सदस्यों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी। चुनाव में जीत के बाद समर्थकों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी कर्मचारियों के हितों के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। आरके सिंह ने कहा कि वे कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं, अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने यूनियन के कार्यों को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।