टीकमगढ़ जिले में एक युवक द्वारा अवैध तमंचे से हवा में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डूंडा गांव का रहने वाला बृजेश लोधी ने अपने साथी से फायरिंग का वीडियो बनवाया। उसने इस वीडियो को अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया।
.
वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही एसडीओपी राहुल कटरे के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई। बड़ागांव थाना पुलिस ने आरोपी बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध कट्टा भी बरामद किया गया।
बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो मंगलवार रात का बताया गया है। बुधवार को युवक ने अपनी सोशल साइट पर वीडियो अपलोड किया। घटना की जानकारी लगते ही आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध कट्टे के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।