Homeमध्य प्रदेशटीकमगढ़ में स्कूली बच्चों ने किया एसपी दफ्तर का भ्रमण: पुलिस...

टीकमगढ़ में स्कूली बच्चों ने किया एसपी दफ्तर का भ्रमण: पुलिस के काम करने के तौर तरीके सीखे, एसपी ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताएं – Tikamgarh News


टीकमगढ़ शहर के गुरु हरिकिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर पुलिस के काम करने के तौर-तरीके सीखे। इस दौरान एएसपी ने छात्र-छात्राओं को शाखाओं के बारे में जानकारी दी।

.

एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देशन में जिले के स्कूलों में जागरुकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे के मार्गदर्शन में गुरु हरिकिशन स्कूल के विद्यार्थियों को एसपी दफ्तर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया गया। शाखा प्रभारियों ने उन्हें पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराया।

गुरु हरिकिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने एसपी को मोमेंटो भेंट किया।

एसपी ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि

मोबाइल और सोशल साइट पर किसी भी तरह की बैंक, एटीएम संबंधी जानकारी शेयर न करें। इस तरह के फोन कॉल आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी और कार्यालय का पुलिस बल मौजूद रहा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version