Homeराज्य-शहरटीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों पर तानी कुल्हाड़ी, धमकाया: नर्मदापुरम में वीडियो...

टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों पर तानी कुल्हाड़ी, धमकाया: नर्मदापुरम में वीडियो सामने आने के 18 घंटे बाद FIR; नशे में धूत था  युवक – narmadapuram (hoshangabad) News



युवक नशे ने कुल्हाड़ी उठाकर धमकाया।

नर्मदापुरम के ग्राम चंदबाड़ गांव में कुल्हाड़ी लेकर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाने वाले युवक पर 18 घंटे बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आंगनबाड़ी भवन में हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के बीच नशे में धूत युवक कुल्हाड़ी लहराते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्यक

.

घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर 12 बजे का है। चंदवाड़ में सीएचओ डॉक्टर राकेश लिल्हारे, आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे, सहायिका लीलावती गौर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौर टीकाकरण कर रहे थे। इस दौरान आरोपी युवक मधुसूदन इवने की पत्नी भी टीकाकरण कराने पहुंची थी।

इसके बाद जब पत्नी देर तक घर नहीं पहुंची तो मधुसूदन इवने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। उसने कर्मचारियों को गाली दी और कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया, अभद्र भाषा का उपयोग किया। ग्रामीणों ने समझाया, लेकिन वह नहीं माना।

स्टाफ ने बताया भीड़ होने के कारण महिला लाइन में थी, उसका नंबर आने ही वाला था। लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। शुक्रवार शाम को वीडियो के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने डोलरिया थाने शिकायत की।

पहले भी बन चुकी विवाद की स्थिति

सीएचओ डॉक्टर राकेश लिल्होरे ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हमें जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग है कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

नशे में धूत था युवक, एफआईआर दर्ज

वहीं मामले में डोलरिया थाना प्रभारी खुमान सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर की घटना है। टीकाकरण कार्यक्रम में युवक मधुसूदन इवने कुल्हाड़ी लेकर गया था। उसने स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाया, गालियां दी। युवक काफी नशे की हालत में था। डॉक्टर राकेश लिल्हारे की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है। युवक को हिरासत में ले लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version