टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच खेल रही है। इस सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में के बीच भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया इस मुकाबले में अभी मजबूत स्थिति में नजर आ ही रही थी कि जसप्रीत बुमराह ने अचानक से मैदान छोड़ दिया। उन्हें मैदान छोड़कर जाता देख हर फैंस की धड़कने तेज हो गई। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने मैदान छोड़ने के थोड़ी देर बाद ही स्टेडियम भी छोड़ दिया। वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह गाड़ी में बैठकर रवाना होते दिखाई पड़े।
शानदार फॉर्म में हैं बुमराह
भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में हैं। उनकी कप्तानी से लेकर उनकी गेंदबाजी तक दोनों ही शानदार रहे हैं। टीम इंडिया को इस वक्त बुमराह की जरूरत है। इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन सभी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। उन्होंने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके हैं। जो कि सबसे ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया के भी किसी गेंदबाज ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। इसके अलावा बुमराह इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। ऐसे में यह टीम इंडिया को लिए दोहरा झटका है।
बुमराह की जगह कोहली बने कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को 5वें मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। बुमराह के जाने के बाद टीम के पास कोई भी ऐसा विकल्प मौजूद नहीं था जो टीम के लिए मैदान पर कप्तानी कर सके। ऐसे मे विराट कोहली कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जब तक बुमराह मैदान पर वापस नहीं लौट जाते। विराट कोहली ही कप्तानी करेंगे। वहीं बुमराह की गैरमौजूदगी में नीतीश रेड्डी को भी गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। बुमराह को किस तरह की इंजरी है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच तोड़ी चुप्पी, रिटायरमेंट पर दिया बड़ा अपडेट
स्टीव स्मिथ करिश्मा करने से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास, डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे ऐसा
Latest Cricket News