टोहाना में राज्यसभा सांसद डा. अंबेउकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए।
फतेहाबाद के टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सांसद बराला ने कहा कि बाबा साहेब ने संविध
.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े दस साल में हरियाणा में रिकॉर्ड विकास कार्य किए हैं। आगे भी सरकार विकास कार्यों की गति को और तेज करेगी, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।
टोहाना में डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए स्थानीय नेता और सांसद बराला।
बराला ने कार्यक्रम में घोषणा की कि जिस स्थान पर अंबेडकर जी की प्रतिमा है, वहां स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। यदि लोग ओपन जिम, लाइब्रेरी या अन्य सुविधाओं की मांग करेंगे, तो वह जल्द ही पूरी की जाएगी।