पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने से प्रर्दशन करते सफाई कर्मचारी और पार्षद संजय
हरियाणा के सोनीपत में पिछले तीन महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने गोहाना रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ठेका प्रथा क
.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर वेतन न मिलने से बच्चों की पढ़ाई, राशन और गेहूं की खरीद जैसी जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। ठेकेदारों द्वारा लगातार शोषण किया जा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
जिला पार्षद बोले,सरकार ने वादे तोड़े, जनता के साथ विश्वासघात किया
प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और रोजगार की गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही अपने वादों से मुकर गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, जिससे युवाओं और गरीब परिवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने सैलरी देने की मांग उठाई है
ठेका प्रथा बंद करने और नियमित करने की मांग
सफाई कर्मचारियों ने साफ शब्दों में कहा कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए ताकि उन्हें समय पर वेतन और सम्मानजनक जीवन मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर जसवंत, संदीप, प्रदीप, जोगिंदर, महावीर, राजेश, दीपक, महेंद्र, राजवीर आदि आदिवासी समुदाय से जुड़े सफाई कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से अपनी मांगों को गंभीरता से सुनने और समाधान निकालने की अपील की।