Homeहरियाणाटोहाना में दिनदहाड़े महिला से लूट, VIDEO: बाइक सवार दो युवक...

टोहाना में दिनदहाड़े महिला से लूट, VIDEO: बाइक सवार दो युवक लगे पीछे; गली में घेर कर सोने की बाली छीनी – Tohana News



फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के गांव जमालपुर शेखा की रहने वाली एक महिला के कानों से सोने की बाली तोड़ ली। बाइक पर सवार दो युवक महिला का पीछा कर रहे थे। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोहाना सदर पुलिस ने महिला के बयान पर झपटमारों

.

पुलिस को दी शिकायत में गांव जमालपुर शेखा निवासी बबली बाई ने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे हैदरवाला रोड भाखड़ा नहर से लकड़ी लेकर घर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से गांव जमालपुर निवासी गप्पड व दिलबाग सिंह मोटरसाइकिल पर उसका पीछा करते हुए आए। जब वह दुर्गा मंदिर वाली गली में गुरुद्वारा के पास पहुंची तो आरोपियों ने उसे अकेला पाकर पीछे से बाई कान की बाली छीन कर ले गए।

महिला ने बताया कि आरोपी बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। उसने बताया कि आसपास में आरोपियों की तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया तो सूचना पुलिस को दी गई। सदर पुलिस ने महिला के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय नई संहिता की धारा 304, 3(5)के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version