Homeहरियाणाटोहाना में महिला सफाईकर्मी के घर में लगी आग: बेड, सिलेंडर...

टोहाना में महिला सफाईकर्मी के घर में लगी आग: बेड, सिलेंडर समेत सारा सामान जला, शॉर्ट सक्रिट की जताई आशंका – Tohana News



हादसे के बाद जानकारी देते हुए विधवा महिला सफाईकर्मी।

फतेहाबाद जिले के टोहाना की गीता कॉलोनी में एक सफाईकर्मी विधवा महिला के किराए के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में उनका लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से विधवा महिला सफाईकर्मी का काफी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन से मदद की गुह

.

बेटा भी काम से बाहर गया था

जानकारी के अनुसार नगर परिषद में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत गोगा देवी काम पर गई थी। उनका बेटा भी मजदूरी के लिए घर से बाहर था। सुबह के समय उन्हें आग लगने की सूचना मिली। तब तक घर में रखा बेड, सिलेंडर, बिस्तर, कपड़े और पीवीसी जल चुका था। महत्वपूर्ण कागजात भी आग की चपेट में आ गए।

तारों में शॉर्ट सर्किट से हादसा

मकान मालिक कृष्ण कुमार और पड़ोसी सुमन रानी ने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। गोगा देवी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version