सहरसा में सोमवार की देर शाम दवाई खरीदकर घर लौट रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा ढा
.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग की पहचान स्वर्गीय बिजेंद्र झा के बेटे योगेंद्र झा (70) के रूप में हुई है। मृतक बीसीसीएल धनबाद में कार्यरत थे और सेवा निवृत्त होकर सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक स्थित इनकम टैक्स रोड स्थित अपने मकान में रहता था। मृतक सोनवर्सा राज थानां क्षेत्र के बेहटा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस घटना के संबंध में परिजन मुन्ना झा ने बताया कि मृतक दवाई लाने के लिए डीबी रोड गया था और दवाई लेकर लौट रहा था। इस बीच विश्वकर्मा ढाला स्थित रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।