आरोपी पवन बिजौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल में सरकारी वाहन से तीन हाईटेक चोर अवधपुरी इलाके में पहुंचे। एक युवक चोरी करने एक घर के अंदर घुस गया। खास बात यह है कि घर ऐशबाग थाने में पदस्थ एक एएसआई का था। घटना रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे की है। एएसआई का परिवार पिता के घर लौटने का इंतजार
.
तुरंत डायल 100 को सूचित किया गया। परिवार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ना चाहा लेकिन वह छत पर छिप गया। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि बाहर रखवाली कर रहे उसके दो चोर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर सरकारी कार को जब्त कर लिया है।
अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार ने बताया-
राधाकुंज कॉलोनी निवासी मनोज सिंह एएसआई हैं और वर्तमान में ऐशबाग थाने में पदस्थ हैं। रविवार रात बेटी उनके घर आने का इंतजार कर रही थी। रात करीब 1.30 बजे दरवाजा खुलने की आहट हुई। बेटी ने बाहर जाकर देखा, लेकिन पिता नजर नहीं आए।
थाना प्रभारी ने बताया- बेटी को पहले माले पर किसी के जाने की आहट हुई। बेटी ने मां को बताया और पिता को फोन किया। मां-बेटी ने पीछा किया, तो पता घर में चोरी के मकसद से कोई चोर घुसा है। मां-बेटी के शोर करते ही वह छत की तरफ भागा। उसी समय घर के बाहर से निकल रही डायल-100 का बल मौके पर पहुंचा।
इस वाहन में सवार होकर चोरी करने पहुंचे थे आरोपी।
आउटसोर्स कर्मचारी है आरोपी
कहानी समझते ही जवानों ने घर में घुसे अज्ञात चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पवन बिजौरिया बताया। पूछताछ में पता चला पवन रजिस्ट्रार मेडिकल नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में आउटसोर्स पर ड्राइवर है।
आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है। पवन के दो और साथी बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश भी पुलिस कर रही है।
पूर्व में भी कर चुका है चोरी की वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि पवन बिजौरिया 3 साल से आउटसोर्स पर रजिस्ट्रार मेडिकल नर्सिंग काउंसिल कार्यालय में ड्राइवर है। वह हबीबगंज इलाके में रहता है। रविवार रात सरकारी कार (MP02-AB4331) से चोरी करने अवधपुरी आया था। कार उसने फरियादी के घर के पास खड़ी की थी।
बड़ा सवाल यह है आउटसोर्स कर्मचारी को सरकारी कार घर ले जाने की इजाजत किसने दी। क्या उसे बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा गया। पुलिस इसका पता कर रही है। पवन इससे पहले भी कहीं और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।