कुंदन पाल | ललितपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर स्टेशन पर महिलाओं ने साड़ी की आड़ में कराया सुरक्षित प्रसव।
ललितपुर में बरौनी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अकेली यात्रा कर रही अनीसा खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे ट्रेन ललितपुर स्टेशन पहुंची। मुख्य टिकट निरीक्षक संजय सोनकर और सीसीटीसी अभिजीत शुक्ला को इसकी सूचना मिली।
रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया। महिला को प्लेटफॉर्म एक पर उतारा गया। प्लेटफॉर्म पर उतरते ही उनकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई। मुख्य टिकट निरीक्षक ने वहां मौजूद महिलाओं की मदद ली। महिलाओं ने साड़ी की आड़ बनाकर सुरक्षित प्रसव कराया।
अनीसा ने एक बेटी को जन्म दिया। नवजात की किलकारी सुनकर मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे। रेलवे स्टाफ की तत्परता की सभी ने सराहना की। एम्बुलेंस के आने पर मां और बच्ची को जिला महिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है।