Homeहरियाणाभिवानी में सोलर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन: बिना अनुमति खेतों में...

भिवानी में सोलर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन: बिना अनुमति खेतों में लगाए खंभे, किसान बोले- खुद नहीं हटाए तो स्वयं उखाड़ेंगे – Bhiwani News


सोलर कंपनी के खंभों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के नेतृत्व में किसानों ने बलियाली व गांधीनगर के बीच सोलर कम्पनी द्वारा अनधिकृत रूप से खेतों में खड़े किए जा रहे खंभों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रभावित किसानों ने विद्युत निगम व प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों को चेताव

.

सोलर कंपनी तोशाम-बवानीखेड़ा रोड़ पर 60 एकड़ जमीन पर सोलर प्लेट का प्लांट लगा रहा हैं। उसके लिए वे गांव सांगवान 33 केवी स्टेशन से बिजली लेकर खंभों के माध्यम से बलियाली के किसानों के खेतों के माध्यम से खंभे ले जाना चाहते हैं। जबकि किसानों का यह कहना है कि कम्पनी को खेतों से खंभे ले जाने का कोई अधिकार नहीं है। वे सरकारी रोड़ व रास्तों से ऐसा कर सकते हैं। इसलिए इलाके व आसपास के किसान कंपनी की इस अवैध कार्यवाही के विरुद्ध लामबंद हो गए और जबरदस्ती खड़े किए गए खंभे शीघ्र हटाने के लिए कंपनी अधिकारियों को बोला।

सोलर कंपनी के खंभों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान

खंभे नहीं हटाए तो किसान स्वयं उखाड़ेंगे उन्होंने कहा कि यदि कम्पनी अधिकारी अवैध रूप से खड़े किए गए खंभों को नहीं हटाएंगे, तो किसान उनको अपने खेतों से स्वयं उखाड़ने व हटाने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओम प्रकाश, बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना, बवानी खेड़ा प्रधान रामोतार बलियाली, ब्लाक सचिव वेद प्रकाश, भिवानी ब्लाक सचिव प्रताप सिंह सिंहमार, किसान नेता राजेश कुंगड़, चरणदास भाटिया, अंकित मलिक, सुरेन्द्र जाखड़, अनुप शर्मा, सुरेश बलियाली, विजय असीजा, विक्रम हांसी, रामफल शर्मा, सुरेश अग्रवाल, कैलाश शर्मा सहित आदि किसान शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version