बलरामपुर जिले के राजपुर-शंकरगढ़ मुख्यमार्ग में ग्राम सेवारी में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। घटना राजपु
.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अधू राम (50), उसका पुत्र गुड्डू राम (30) एवं एक अन्य युवक मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे बाइक में सवार होकर राजपुर से शंकरगढ़ की ओर जा रहे थे। ग्राम सेवारी के आम बगीचे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों नीचे गिर गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई एवं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
अंबिकापुर रेफर किए गए घायल हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मृतक एवं दोनों घायलों को राजपुर सीएचसी पहुंचाया। घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। देर शाम तक मृतक के परिजन राजपुर नहीं पहुंचे सके थे।
हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग निकला। राजपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।