पाकुड़ के महेशपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना महेशपुर गुम्मामोड़ मुख्य सड़क पर घाटचोरा स्थित डिग्री कॉलेज के पास हुई। हादसा मंगलवार अहले सुबह बाइक और ट्रैक्टर की ट्रॉली से टक्कर की वजह से हुआ।
.
मृतकों की पहचान शहरी गांव के संथाल टोला निवासी नेमुलाल सोरेन (18) और ईनु सोरेन (18) के रूप में की गई। नेमुलाल सोरेन ने सोमवार की शाम नई बाइक खरीदी थी। दोनों इस बाइक से घट लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना के समय दोनों युवक बिना हेलमेट के थे।
पोस्टमॉर्टम हाउस में जुटी लोगों की भीड़।
डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
इधर, हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने महेशपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी विक्रण कुमार के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोरी भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों युवकों की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।