Homeमध्य प्रदेशठेकेदार के भाई की इलाज के दौरान मौत: घर में घुसकर...

ठेकेदार के भाई की इलाज के दौरान मौत: घर में घुसकर दो भाइयों पर हुआ था हमला, तार टूटने पर हुआ था विवाद – Bhopal News


भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम ठेकेदार इरफान अंसारी (32) की चाकू से हत्या के बाद अब उसके बड़े भाई रईस (40) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। रईस का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

.

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी सोहेल (22), जो जेपी नगर का निवासी है, को गिरफ्तार किया है।

यह विवाद तीन दिन पहले शुरू हुआ था, जब इरफान और रईस के निर्माणाधीन मकान की बल्ली पड़ोसी के तार पर गिर गई, जिससे तार टूट गया। इसके बाद पहले दोपहर में विवाद हुआ और फिर शाम को आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।

इस दौरान इरफान की मौत हो गई थी, जबकि रईस की इलाज के दौरान सोमवार को मृत्यु हो गई। हालांकि, विवाद के समय मोहल्ले के जिम्मेदारों की समझाइश के बाद विवाद शांत हो गया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीआई रूपेश दुबे ने बताया-

सोमवार रात इरफान के बड़े भाई रईस की इलाज के दौरान भी मौत हो गई है, पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोहेल को अरेस्ट किया है।

इरफान की मौत तीन दिन पहले अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी।

भोपाल में चाकू मारकर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की हत्या भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली पड़ोसी के तार पर गिर गई थी। इससे तार टूट गया, जिस कारण पहले दोपहर में विवाद हुआ। फिर शाम को आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। बचाव करने आए उसके भाई को भी गंभीर चोट आई है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version