मिल में रेड के दौरान जांच करती टीम।
हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली और आसपास के क्षेत्रों में मार्केट कमेटी फीस की बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। सीएम फ्लाइंग टीम और गुप्तचर विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घोटाले का पर्दाफाश किया है। डबवाली के गांव सावतखेड़ा स्थित राइस मिल पर छापे
.
2 प्रतिशत एचआरडीएफ शुल्क शामिल
इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा फर्म पर 65,268 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें एक प्रतिशत मार्केट फीस शामिल है। वहीं डबवाली के चौटाला रोड स्थित गोदाम में अमित बांसल एंड कंपनी की जांच की गई। कंपनी के पास 752 क्विंटल गेहूं का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इस पर 1 लाख 09 हजार 634 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने में 2 प्रतिशत मार्केट फीस और 2 प्रतिशत एचआरडीएफ शुल्क शामिल है।
प्रशासन की मिलीभगत से वारदात
इससे एक दिन पहले कालांवाली क्षेत्र में भी छापेमारी की गई। यहां 6 लाख 56 हजार रुपए की मार्केट फीस चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों के मुताबिक यह सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा था। व्यापारी गेहूं और सरसों की खरीद को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करवा रहे थे।