Homeराज्य-शहरडीएसपी के बाद अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर चोरी: शहडोल में...

डीएसपी के बाद अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर चोरी: शहडोल में पुलिसवालों के घर ही सुरक्षित नहीं, दो दिन में चोरी की दूसरी वारदात – Shahdol News


शहडोल में पुलिस अधिकारियों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं। यहां दो दिन के अंदर दो अधिकारियों के यहां चोरी हो गई। कोतवाली थाने की पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर चुकी है, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। विडंबना यह है कि दोनों ही अधिकारिय

.

ताजा मामला 16 अप्रैल का है। ट्रैफिक निरीक्षक शिवेंद्र भगत का पुलिस लाइन में सरकारी आवास है। वह रीवा गए हुए थे। टीआई ने चाबी टेबल के नीचे छिपा रखी थी। चोरों ने उनके घर से मोबाइल और नकदी चोरी किए हैं। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

इससे पहले 15 अप्रैल को विशेष शाखा (डीएसबी) में पदस्थ डीएसपी योगेंद्र सिंह के घर चोरी हो गई थी। चोर लैपटॉप और घड़ी ले गए थे। वारदात के समय योगेंद्र सिंह भी रीवा गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि खिड़की टूटी हुई थी और सामान गायब था।

एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कौन चोर पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहा है। इन घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version