Homeपंजाबडेरा ब्यास आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की पहल: बढ़ती...

डेरा ब्यास आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की पहल: बढ़ती भीड़ के चलते 2 स्पेशल ट्रेने चलाईं, बिहार-यूपी, हरियाणा-पंजाब के यात्रियों को मिलेगा फायदा – Jalandhar News



पंजाब के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा में लगातार बढ़ रही संगत को देखते हुए और उनकी सुविधा को लेकर रेलवे विभाग 2 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। जोकि सहरसा से अमृतसर फेस्टिवेल स्टेशन ट्रेन और ब्यास से जालंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन यात्रियों के

.

इन रूट पर लोगों को मिलेगी सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार डेरा ब्यास की संगत को देखते हुए ये ट्रेन चलाई गई है। इससे करीब 15 से ज्यादा रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले लोगों का फायदा मिलेगा। जिसमें अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां (लुधियाना), अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती. गोरखपुर, छपरा. हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सहरसा सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी।

इस समय के आधार पर चलेगी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार सहरसा से अमृतसर के लिए चलाने वाले ट्रेन की संख्या 05507 होगी। जोकि 16 मार्च को सहरसा से शाम 7 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन आने के लिए रवाना होगी। अगले दिन यानी 17 मार्च दोपहर 2.20 बजे ट्रेन का आखिरी स्टॉप अमृतसर रेलवे स्टेशन पर होगा।

वहीं, उससे अगले दिन यानी 18 मार्च को ट्रेन नंबर 05508 अमृतसर से सहरसा के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह करीब 4 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से निकलेगी और 19 मार्च को सुबह करीब 11.45 पर ट्रेन दोबारा सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

लोकल लेवल पर भी चलाई गई नई ट्रेन

डेरा ब्यास का पंजाब में काफी प्रभाव है। जिसके चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक लोकल लेवल पर भी स्टेशन ट्रेन चलाई है। जोकि जालंधर सिटी से ब्यास और ब्यास से जालंधर सिटी के बीच चलेगी। ये ट्रेन ढिलवां, हमीरा, करतारपुर और सूरानुस्सी स्टेशनों पर रुकेगी।

राधा स्वामी सत्संग का हिस्सा बनने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई है। ये ट्रेन नंबर 04610 ब्यास से जालंधर सिटी के बीच चलेगी। जोकि 16, 23 और 30 मार्च दोपहर 12.50 पर रवाना होकर 1.35 पर जालंधर सिटी पहुंचेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version