Homeझारखंडडॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल: देवघर में...

डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल: देवघर में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहीं, बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर हुआ था हमला – Deoghar News



आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी. तिवारी की अध्यक्षता में अस्पताल के सभागार में एक बैठक हुई।

देवघर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार पर हमले के विरोध में बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और झासा के बैनर तले हुए इस एक दिवसीय कार्य बहिष्कार में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहीं।

.

आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी. तिवारी की अध्यक्षता में अस्पताल के सभागार में एक बैठक हुई। इसमें सभी चिकित्सकों ने घटना की कड़ी निंदा की। आईएमए ने बताया कि जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

दरअसल, दो दिन पूर्व बाजला चौक स्थित आरोग्य शिशु केंद्र में एक माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की थी। डॉ. कुंदन कुमार को सिर में चोट पहुंचाई गई। यह पूरी घटना क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गलत इंजेक्शन दिया गया। वहीं डॉक्टर का कहना है कि इलाज के बाद दवा दी गई थी। परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए और बाद में दोबारा आए। डॉक्टर ने इंजेक्शन की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। सुबह तीन बजे जब वे तीसरी बार बच्चे को लेकर आए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

नगर थाने में डॉक्टर की ओर से बबलू राउत, नरेश गोस्वामी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विरोध कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉ. प्रभात रंजन सहित कई डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। आईएमए ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version