अशोकनगर में मंगलवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। सरस्वती शिशु मंदिर पठार के सभागार में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
.
प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि और सागर सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि बाबा साहब के प्रयासों से ही महिलाओं को मताधिकार और सम्मानजनक जीवन मिला है। उन्होंने दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
जिला महामंत्री ने किया संचालन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया और जिला पंचायत सदस्य शीला जातव ने भी अपने विचार रखे। जिला महामंत्री मुकेश कलावत ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मशांति की प्रार्थना की।
देखिए तस्वीरें…