ओवरऑल गर्ल्स चैंपियनशिप में झारखंड को तीसरा स्थान
धनबाद/नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025:त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में 21 से 27 अप्रैल तक डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन-नई दिल्ली और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी सिख मार्शल आर्ट “गतका” प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 कांस्य पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के लगभग 600 गतकाबाज शामिल हुए। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के नेतृत्व में गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के 32 खिलाड़ी, 4 कोच और 2 मैनेजर ने भाग लिया।
राजकमल स.वि.मंदिर से 4 लड़के और 1 लड़की, कोच पप्पू कुमार के नेतृत्व में शामिल हुए।खिलाड़ियों राजवीर ठाकुर, शुभम कुमार यादव, मिनमय दास और रणवीर ठाकुर ने पंजाब, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दी और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, झारखंड की लड़कियों की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ाया।