Homeछत्तीसगढडोंगरगढ़ में 27 लाख की अवैध शराब पकड़ाई: MP की बोतल...

डोंगरगढ़ में 27 लाख की अवैध शराब पकड़ाई: MP की बोतल में लगाते थे छत्तीसगढ़ आबकारी का सील; हाई-टेक सुरक्षा में चल रहा था कारोबार – Khairagarh News


छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में मध्यप्रदेश से लाई गई 27 लाख की अवैध शराब और नकली होलोग्राम पकड़ाई है। बताया जा रहा है सोनू नेताम के फॉर्म हाउस में एक छोटे से रुम में शराब को नए लेबल और सील लगाकर छत्तीसगढ़ ब्रांड की शराब के रूप में बेचता था।

.

मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। फार्म हाउस के मालिक रोहित उर्फ सोनू नेताम ने यहां पूरा सिस्टम खड़ा कर रखा था। फार्म हाउस में हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था थी। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे थे। वाई-फाई की सुविधा भी थी। इससे किसी भी खतरे की सूचना मिलते ही आरोपी भाग सकता था।

सोनू नेताम के इसी फार्म हाउस में अवैध शराब मिली है

छोटे से रुम में चल रहा था रैकेट

करवारी-लतमर्रा मार्ग पर यह फार्म हाउस है। जहां 15×20 फीट के रुम में पूरा नकली शराब रैकेट का अड्डा बना था। इस रूम में नीचे तल घर में एक चेंबर भी बनाया गया है। यहां एमपी से लाई गई शराब का लेबल हटाकर छत्तीसगढ़ आबकारी का लेबल लगाते थे। फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है।

बताया जा रहा है कि फार्म का मालिक आदतन अपराधी है उसके ऊपर पहले से आबकारी से 8 से ज्यादा भी मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में पुलिस को फार्म से हजारों खाली बोतलें, नकली होलोग्राम, सीलिंग रोल और ब्रांडेड शराब के स्टीकर मिले हैं।

अवैध शराब जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

मामले में आगे जांच जारी

राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग के मुताबिक, 432 पेटी में 3880 लीटर शराब और छत्तीसगढ़ आबकारी के होलमार्क मिले है। 250 खाली बोतलें मिली है। फार्म हाउस जाने का रास्ता भी कच्चा है। सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग भी विवेचना कर रहा है। मामले में आगे जांच जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

…………………………

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

दुर्ग में पकड़ाई महाराष्ट्र की शराब:26 लाख की 361 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त; 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत डांडेसरा गांव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ाई है। पकड़ी गई शराब महाराष्ट्र राज्य की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी सहित दो लोग फरार हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version