Homeराज्य-शहरतलाकशुदा को दिया शादी का झांसा: दो बच्चो की मां को...

तलाकशुदा को दिया शादी का झांसा: दो बच्चो की मां को जान से मारने की देने लगा धमकी – Indore News



इंदौर की खजराना पुलिस ने एक तलाकशुदा महिला की शिकायत पर उसके परिचित व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को रेप के मामले में कार्रवाई की है। आरोपी का महिला के यहां आना जाना था। इसके चलते उसने कई बार सबंध बनाए ओर शादी करने की बात कही। लेकिन बाद में वह बदल गया। पु

.

खजराना पुलिस ने 44 साल की महिला की शिकायत पर अब्दुल रफीक के खिलाफ शादी के नाम पर झांसा देकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता अप्रैल 2023 में ज्वेलर्स की दुकान पर गई थी। यहां पर अब्दुल रफीक मिला सामान्य बातचीत हुई तो उसने कहां कि कोई शादी के लिए महिला हो तो उसे बता दे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति से तलाक हो गया था। इसके चलते बातचीत में एक दिन उसने शादी के लिए कहां तो अब्दुल रफीक ने बात आगे बढ़ाई इसके बाद वह घर लेकर चले गया ओर पत्नी बनाकर लिवइन में रख लिया। लेकिन शादी की बात करने पर वह टाल देता।

पुलिस के मुताबिक अब्दुल की बेटियां थी। उन्होंने साथ में रखने से मना कर दिया। इसके बाद वह अक्टूबर 2024 में अपने घर से पीड़िता को लेकर गया ओर अन्य जगह किराए पर रखा। फिर कई बार सबंध बनाए। लेकिन अब्दुल इसके बाद बदल गया। पीड़िता शादी की बात करने का कहती तो वह अपशब्द कहकर अपमानित करता और मारपीट करने लगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर दबाव पूर्वक साथ में रखा। 3 मार्च को अब्दुल रफीक किराए के घर में छोड़कर जूना रिसाला रहने चले गया। बाद में पीड़िता ने वहां के थाने में शिकायत की। जिसमें खजराना पुलिस को जानकारी देकर यहां केस दर्ज कराया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version